लूणी (जोधपुर). पंचायत समिति लूणी के ग्राम पंचायत बोरानाड़ा के बासनी सिलावटा में पिछले 7 वर्षों से बंद मनरेगा का कार्य शुक्रवार को पुनः प्रारंभ किया गया. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई का आभार जताया. वहीं गांव में खुशी की लहर छा गई. मनरेगा का कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता और समाजसेवी विक्रम सिंह विश्नोई का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा का कार्य शुरू होने के बाद महिलाओं के चेहरे पर रौनक लौटी.
महिलाओं का कहना है कि पिछले कई वर्षों बाद आज फिर से मनरेगा का कार्य शुरू किया गया है. वहीं मजदूरी के लिए दूरदराज भटकना पड़ता था. अब मनरेगा का काम शुरू होने से रोजगार मिलेगा. वहीं दूरदराज भी भटकना नहीं पड़ेगा. इसको लेकर लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई का आभार जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि जोधपुर शहर के नजदीक होने के बावजूद भी मुख्य समस्या सिवरेज और पानी की है. मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.