बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा कस्बे के बढे़र बास मौहल्ले के युवक के आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक के परिजनों ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि युवक के फांसी लगाने से पहले उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. ऐसे में युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने और साक्ष्य के अभाव में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया. वहीं दूसरी ओर सिरवी समाज के लोगों ने डाॅ. दिनेश सिरवी सहित अन्य के पक्ष में आकर बिलाड़ा उपखंड अधिकारी निशु कुमार अग्निहोत्री को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में मामले की पुरी तरह से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
48 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम-
बिलाड़ा कस्बे के बढ़ेर बास मौहल्ले निवासी बबलू वैष्णव के शव का मौत के 48 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. परिजन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ कर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.
ये है पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार जिले के बिलाड़ा कस्बे के बढ़ेर चौक मौहल्ला निवासी युवक बबलू वैष्णव ने 21 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद परिजनों और आस-पास के लोगों ने घायल बबलू को पहले बिलाड़ा ट्रॉमा सेन्टर और बाद जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया. शनिवार 27 जून रात को अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया.