राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: बिलाड़ा कस्बे में आत्महत्या के मामले ने पकड़ा तूल - jodhpur news

जोधपुर के बिलाड़ा कस्बे में 21 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की इलाज के दौरान 27 जून की रात अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने पर शव लेने से इंकार कर दिया. वहीं दूसरी ओर सिरवी समाज के लोगों ने मामले में बेगुनाहों को फंसाने की बात कह कर निष्पक्ष जांच करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया है.

जोधपुर न्यूज, बिलाड़ा में आत्महत्या की जांच, suicide investigation in Bilada
निष्पक्ष जांच के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन

By

Published : Jun 29, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 8:55 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा कस्बे के बढे़र बास मौहल्ले के युवक के आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक के परिजनों ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि युवक के फांसी लगाने से पहले उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. ऐसे में युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने और साक्ष्य के अभाव में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया. वहीं दूसरी ओर सिरवी समाज के लोगों ने डाॅ. दिनेश सिरवी सहित अन्य के पक्ष में आकर बिलाड़ा उपखंड अधिकारी निशु कुमार अग्निहोत्री को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में मामले की पुरी तरह से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

बिलाड़ा कस्बे में आत्महत्या के मामले ने पकड़ा तूल

48 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम-

बिलाड़ा कस्बे के बढ़ेर बास मौहल्ले निवासी बबलू वैष्णव के शव का मौत के 48 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. परिजन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ कर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.

ये है पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार जिले के बिलाड़ा कस्बे के बढ़ेर चौक मौहल्ला निवासी युवक बबलू वैष्णव ने 21 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद परिजनों और आस-पास के लोगों ने घायल बबलू को पहले बिलाड़ा ट्रॉमा सेन्टर और बाद जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया. शनिवार 27 जून रात को अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया.

ये पढ़ें:भीलवाड़ा: बाल सम्प्रेक्षण गृह से 7 बाल अपचारी फरार

मृतक के परिजनों का कहना है कि, कस्बे के बढे़र बास मौहल्ले में निर्माणाधीन सिरवी समाज सभा भवन के पास डाॅ. दिनेश सिरवी, वकील छोटूराम और अन्य दो तीन लोगों ने मिलकर पहले बबलू के साथ मारपीट की और बाद में जान से मारने की धमकी दी. जिससे आहत हो कर मृतक बबलू अपने घर पर फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान देने का प्रयास किया. मृतक युवक की मां सुरजी देवी और पत्नी हनुमानदास की ओर से घटना के दूसरे दिन बिलाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करावाई गई. लेकिन आरोपियों के खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं होने से उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. जिसके बाद युवक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार करते हुए आत्महत्या की धमकी दी है.

ये पढ़ें:जोधपुरः नाडी में डूबने से युवक की मौत

सिरवी समाज के लोगों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद सोमवार को बिलाड़ा कस्बे के सिरवी समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी निशु कुमार अग्निहोत्री को ज्ञापन देकर मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की मांग की है. समाज के लोगों का कहना है कि, ममाले में मृतक के परिजनों की ओर से डॉ. दिनेश सिरवी सहित अन्य को फंसाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details