फलोदी (जोधपुर).जोधपुर के फलोदी में विश्नोई समाज के महन्त भगवानदास महाराज ने गुरुवार को विष्णुदत विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बाप उपखंड अधिकारी महावीर सिंह को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में महन्त भगवानदास महाराज ने विष्णुदत विश्नोई की आत्महत्या की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाने की मांग की. वहीं राजगढ़ थाना अधिकारी स्व. विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण को लेकर जिले भर के गांवों से सीबीआई जांच की मांग की है.
राजगढ़ SHO आत्महत्या मामला: CBI जांच के लिए SDM को दिया ज्ञापन - जोधपुर न्यूज
जोधपुर के फलोदी में विश्नोई समाज के महन्त और जीव रक्षा पदाधिकारियों ने सीएम के नाम बाप उपखंड अधिकारी को दिया. ज्ञापन में राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत आत्महत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई है.
ज्ञापन में बताया गया कि, आमजन को संदेह है कि, यह आत्महत्या नही होकर सोचा समझा षड्यंत्र है, जिसमे एक ईमानदार अधिकारी की बलि चढ़ गई. साथ ही अखिल भारतीय भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चूरू जिले के राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सुरपुरा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि, विश्नोई समाज के विष्णुदत्त विश्नोई के आकस्मिक निधन की खबर 23 मई को प्राप्त हुई. उनके निधन के समाचार से बिश्नोई समाज ही नहीं बल्कि पूरा पश्चिमी राजस्थान शौक सतत है. उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान पूर्णतया ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन किया. समाज के लोगों का मानना है कि विष्णुदत्त के निधन के पीछे कोई विशेष कारण है.
वहीं एसडीएम को प्राप्त अन्य ज्ञापनों में बताया गया है कि विश्नोई समाज चाहता है कि विष्णुदत्त विश्नोई के निधन की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाई जाए. ताकि दोषियों को सजा और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके, इस दौरान स्वामी आनन्द प्रकाश, जीव रक्षा बाप तहसील अध्यक्ष बुधकरण सारण, अखिल भारतीय विश्नोई महासभा, जोधपुर जिला उपाध्यक्ष मोहनराम सारण, सुनिल सुरपुरा, सुरेश सुरपुरा आदि मौजूद रहे.