जोधपुर. महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ (तकनीकी शाखा) के कनिष्ठ तकनीकी सहायकों का आमरण अनशन जारी है. इनकी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अभियंता संघ राजस्थान ने नैतिक समर्थन दिया है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अभियंता संघ ने विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.
विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन पढ़ें- जयपुर में 9 से 16 दिसंबर तक मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह
संघ का कहना है, कि राज्य सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा. संघ ने ये भी कहा है, कि श्रमिकों के भुगतान में देरी के लिए जिम्मेदारी सरकार की होगी.
बता दें, कि महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ (तकनीकी शाखा) के कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की ओर से 5 दिसंबर 2019 से आंदोलन करते हुए आमरण अनशन जारी है.