राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: मनरेगा कर्मचारियों का अनशन जारी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज इंजीनियर एसो. ने दिया नैतिक समर्थन - Mahatma Gandhi NREGA personnel union Jodhpur

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज इंजीनियर एसोसिएशन ने लूणी मुख्यालय सभागार में विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी को ज्ञापन सौंपा. महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ (तकनीकी शाखा) में कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को नियमित करने की मांग को लेकर उनके नैतिक समर्थन में ये ज्ञापन दिया गया.

Mahatma Gandhi NREGA personnel union Jodhpur, महात्मा गांधी नरेगा कर्मिक संघ जोधपुर
विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 17, 2019, 3:48 PM IST

जोधपुर. महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ (तकनीकी शाखा) के कनिष्ठ तकनीकी सहायकों का आमरण अनशन जारी है. इनकी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अभियंता संघ राजस्थान ने नैतिक समर्थन दिया है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अभियंता संघ ने विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.

विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें- जयपुर में 9 से 16 दिसंबर तक मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

संघ का कहना है, कि राज्य सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा. संघ ने ये भी कहा है, कि श्रमिकों के भुगतान में देरी के लिए जिम्मेदारी सरकार की होगी.

बता दें, कि महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ (तकनीकी शाखा) के कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की ओर से 5 दिसंबर 2019 से आंदोलन करते हुए आमरण अनशन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details