राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः सरगरा समाज के लोगों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, लूणी उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पाली के देसूरी तहसील में 4 दिसंबर को सरगरा समाज की लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में समाज के लोगों ने लूणी उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बच्ची को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.

jodhpur news, Luni Subdivision Officer , rajasthan news, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, लड़की के साथ बलात्कार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

By

Published : Dec 26, 2019, 11:22 PM IST

लूणी (जोधपुर).पाली जिले की देसूरी तहसील में 4 दिसंबर को सरगरा समाज की लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के 20 दिन बाद भी अपराधियों को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में समाज के लोगों ने लूणी उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार को ज्ञापन सौंपा.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

सरगरा समाज के अध्यक्ष सीमरथाराम रोहिचा ने बताया कि पुलिस द्वारा कई दिन बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसके विरुद्ध गुरुवार को समाज के लोगों द्वारा बच्ची को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.

अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो समाज के लोगों की ओर से धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच करवा कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा की मांग रखी है.

पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव पर सियासत शुरू, प्रक्रिया और तारीखों के ऐलान पर भाजपा की आपत्ति

समाज के उपाध्यक्ष रमेश शिकारपुरा ने कहा कि समाज की एकता से एकजुट होकर पाली मुख्यालय पर बंद करने की चेतावनी भी दी गई है. इसी के साथ समाज के लोगों की ओर से लूणी से मोगड़ा तक वाहन रैली निकाली गई. इस रैली में बाबूलाल सागर, मुकेश डावड़ा, बीरबल सरेचा, महेंद्र मारू, पप्पा राम मोगड़ा, सुनील फिचं, भगाराम झालामंड, कुकाराम सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details