बालेसर (जोधपुर).भारत सरकार की ओर से राज्यभर में किसानों से धरातल स्तर पर उनकी समस्या जानने के लिए दिल्ली से केंद्रीय निरीक्षण दल भेजे जा रहे हैं. इसी कड़ी में अकाल राहत, खराब फसलों व किसानों के हालत जानने के लिए यह दल जोधपुर पहुंचा. जिसने सबसे पहले ग्राम पंचायत खारी बेरी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंचकर ग्रामीणों व अधिकारियों से क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
जानाकारी के अनुसार दल ने एक-एक करके सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जिसमें सामने आया कि इस बार अकाल सबसे बड़ी समस्या रही. सहायक कृषि अधिकारी से किसानों को दी गई राहत से बारे में जानकारी ली गई. जिसका जवाब देते हुए उधानिकी विभाग के संयुक्त निदेशक नारायणराम बामणिया ने किसानों की मदद के लिए सरकार के किए गए कामों के बारे में दल को बताया.