जोधपुर. वर्ल्ड डायबिटीज डे के मौके पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग और उम्मेद भवन पैलेस पर नीली रोशनी की गई. मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट और जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की सहभागिता इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरूक करने के 2006 में ब्लू सर्किल को डायबिटीज का यूनिवर्सल लोगों बनाया था.
इसके बाद से प्रतिवर्ष वर्ल्ड डायबिटीज डे पर दुनिया भर में ब्लू सर्किल को प्रदर्शित किया जाता है. इस कड़ी में गुरुवार को जोधपुर में प्रतीकात्मक रूप में दोनों भवनों को नीली रोशनी से जगमग किया गया. जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की भावना साती ने बताया कि जोधपुर में लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक करने के लिए उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ पर नीली रोशनी की गई. इसमें उम्मेद भवन पैलेस का मुख्य गुंबद गुरुवार रात मिली रोशनी से रंगा नजर आया तो मेहरानगढ़ की पूरी बाहरी दीवारे नीली रोशनी से नहाई हुई नजर आई.