राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वच्छ भारत मिशन के तहत UAE अधिकारियों संग जोधपुर निगम में हुई बैठक

स्वच्छ भारत मिशन की सिटी-टू-सिटी प्रोग्राम के तहत टैक्सास सिटी स्थित पियर्स लैंड के सिटी मैनेजर के निर्देशन में सोमवार को एक दल जोधपुर पहुंचा. इस दल ने स्वच्छता को लेकर अपने यहां चलाए जा रहे प्रोग्राम का प्रेजेंटेशन दिया. वहीं नगर निगम की ओर से भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोधपुर में किए गए कार्यो के बारे में बताया.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत UAE अधिकारियों संग जोधपुर निगम में हुई बैठक

By

Published : Jun 17, 2019, 9:52 PM IST

जोधपुर.जोधपुर महापौर घनश्याम ओझा ने पियर्स लैंड के सिटी मैनेजर और उनकी टीम का स्वागत करते हुए उन्हें जिले के इतिहास के बारे में जानकारी दी. ओझा ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग अर्बन अफेयर्स की सहमति से देश भर के चार शहरों में मूविंग इंडिया का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से एक जोधपुर भी है.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत UAE अधिकारियों संग जोधपुर निगम में हुई बैठक

घनश्याम ओझा ने बाहर से आई टीम को नगर निगम के आय के स्रोत के बारे में जानकारी दी. साथ ही निगम की ओर से शहरवासियों की सुविधा के लिए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. निगम की टीम द्वारा पूरे शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के बारे में भी बताया. साथ ही निगम की टीम द्वारा पीयर्स सिटी के मैनेजर को निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वेस्ट टू एनर्जी प्लांट और अन्य कार्यों के बारे में भी बताया.

पियर सिटी के मैनेजर ने बताया कि उनकी आय का प्रमुख स्त्रोत टैक्स है. जो लगभग 28 फीसदी है. उन्होंने बताया कि उनके यहां जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को नापने के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. जो कि आने वाले कुछ साले में होने वाले प्रदूषण लेवल के बारे में जानकारी देगा. जानकारी कर उससे किस तरह बचा जाए, उस बारे में भी काम किया जा रहा है. यूएई की टीम द्वारा दी गई जानकारी स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोधपुर को स्वच्छ बनाने में कारगर साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details