ओसियां (जोधपुुर). शहर के ओसियां पुलिस थाने में शुक्रवार शाम को रक्षाबंधन पर्व और विभिन्न त्योहारों को लेकर कोरोना गाइडलाइन पर एक बैठक का आयोजन आयोजित हुआ. यह बैठक पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा के सानिध्य में हुआ है. बैठक में सीओ मीणा ने कहा कि त्योहार व पर्व हमारे सामाजिक सौहार्द, भाईचारा, सामंजस्य व संस्कृति का प्रतीक है.
उन्होंने पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए भाईचारे के साथ पर्व मनाने की बात कही. थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने कहा कि पर्व पर हमें आपसी भाईचारे व प्रेमभाव का परिचय देना चाहिए. उन्होंने आगामी रक्षाबंधन पर्व पर सभी वर्गो के गणमान्य नागरिकों से कस्बे में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
पढ़ें:अनलॉक 3.0 : राजस्थान में एक सितंबर से खुल सकेंगे मंदिर, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
बैठक में यातायात नियमों का पालन करने, बाइक सवारों से हेलमेट का आवश्यकरुप से प्रयोग करने और सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाओं का विश्वास नहीं करने सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा की. वहीं बैठक के दौरान सभी ने मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टेसिंग कि पालना की.
यह भी पढ़ें:Covid-19 Update: प्रदेश में शुक्रवार को 1,147 नए पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 42,083
इस दौरान निर्वतमान सरपंच श्यामलाल ओझा, पूर्व सरपंच भगवानदास राठी, माताजी मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक ओमप्रकाश शर्मा, ठेकेदार सलीम खान, विक्रम सेवग ,हरिकिशन, यूसुफ खां सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. साथ ही अन्य जिलों में त्याहारों को देखते हुए बाजारों से लेकर लगे हुए कर्फ्यू के भी समय सारणी में विभिन्न प्रकार की छूट दी गई है. जिसमें सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को भी शामिल किया गया है.