भोपालगढ़ (जोधपुर).राजस्थान के 33 जिलों में जोधपुर को शिक्षा विभाग में 32वीं रैकिंग प्राप्त हुई है. जिसके बाद शिक्षा के स्तर पर सुधार की दृष्टि से भोपालगढ़ में 16 दिसंबर को बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें जिले की शिक्षा के क्षेत्र में गिरती रैंकिंग को सुधारने के लिए चर्चा की जाएगी.
शिक्षा का स्तर सुधारने 16 को होगी मीटिंग मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा ने आदेश निकालकर समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को बैठक की सूचना दी है. जिला रैंकिंग सुधारने के लिए 16 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में भाग लेने के लिए लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं.
यह भी पढ़ें- कोटा: भूमिगत हुए जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर! ACB की कार्रवाई के बाद हड़कंप
राजस्थान के 33 जिलों में शिक्षा के मायने में जोधपुर का स्थान 32 होना अत्यंत सोचनीय विषय है. ऐसे में भोपालगढ़ में जिला रैकिंग सुधारने के लिए एक दिवसीय शिविर सीबीईओ कार्यालय में 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. शिविर में एडीपीसी कार्यालय से एपीसी, पीओ, जिला एमआईएस व ब्लाक एमआईएस शिविर में सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे. इस दौरान विद्यालय के शाला दर्पण प्रभारी लैपटॉप के साथ सुबह 10 बजे सीबीईओ कार्यालय भोपालगढ़ में आना होगा.