राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लोहावट में कोविड सेंटर खोलने को लेकर बैठक, भोजन व बिजली-पानी पर की चर्चा - जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह

जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर लोहावट प्रशासन सतर्क हो गया है. लोहावट में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एहतियातन कोविड सेंटर खोलने को लेकर बैठक की गई.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जोधपुर कोविड सेंटर,  Covid Center in Lohawat, लोहावट में कोरोना
बैठक का आयोजन

By

Published : Jul 29, 2020, 3:45 PM IST

लोहावट (जोधपुर).जिले केलोहावट में ग्राम पंचायत सभागार में कोविड-19 को लेकर उपखंड क्षेत्र के सभी प्रशासनिक, पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ. इसमें कोरोना संक्रमण के ग्रामीण क्षेत्र में अधिक फैलाव को देखते हुए लोहावट में एहतियातन कोविड सेंटर खोले जाने सहित कई विषयों पर चर्चा कर विभिन्न जानकारियां दी गईं.

कोविड सेंटर खोलने को लेकर हुई बैठक

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुनील बिष्ठ ने कोविड सेंटर में बिजली, भोजन आदि व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की. साथ ही सरकारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाने सहित आवशयक दिशा-निर्देश दिए गए.

पढ़ेंः जोधपुर में शनिवार और रविवार को स्वैच्छिक लॉकडाउन की तैयारी

बता दें कि एडीएम हाकम खां, चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक और जोधपुर कोविड प्रभारी डॉ. सुनील बिष्ठ और एसडीएम राजीव शर्मा की उपस्थिति में बैठक हुई थी. इस दौरान लोहावट तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, बापिणी तहसीलदार उस्मान खान, देचू तहसीलदार निरभराम कोडेचा, विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार, बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी सहित कई कार्मिक और अधिकारी उपस्थित रहे.

शनिवार-रविवार को स्वैच्छिक लॉकडाउन करने को लेकर की बैठक

जोधपुर में बढ़ते कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती करने का निर्णय लिया है. इसके तहत मास्क नहीं लगाने वालों और नियम की पालना नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही प्रशासन ने तय किया है कि कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्वैच्छिक लॉकडाउन शुरू किया जाए. इसको लेकर जिला प्रशासन की पुलिस के साथ बैठक भी हो गई है.

पढ़ेंःबिना मास्क के मिले कर्मचारी, नगर निगम ने मॉल किया सीज

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सभी सुझावों का विश्लेषण करने के बाद ही निर्णय को अंतिम रूप दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में पॉजिटिव केस आ रहे हैं वहां नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. जोन बनाने के साथ-साथ सख्ती भी लागू की जा रही है. इसके अलावा मेडिकल प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details