जोधपुर. छात्र संघ चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण करवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं. जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार बैठक का आयोजन कर रहा है. जिसे लेकर बुधवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में ने छात्र नेताओं और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
जहां बैठक में विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर रवि सक्सेना सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही बैठक में पुलिस प्रशासन ने भी छात्र नेताओं से आगामी चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.