राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: जयनारायण विश्विद्यालय में छात्र नेताओं और पुलिस अधिकारियों की बैठक

जोधपुर में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया. जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र नेताओं और पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी चुनाव पर सवाल जवाब किए.

Meeting on student union elections, छात्रसंघ चुनाव को लेकर बैठक

By

Published : Aug 21, 2019, 10:14 PM IST

जोधपुर. छात्र संघ चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण करवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं. जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार बैठक का आयोजन कर रहा है. जिसे लेकर बुधवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में ने छात्र नेताओं और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

छात्रसंघ चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन

जहां बैठक में विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर रवि सक्सेना सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही बैठक में पुलिस प्रशासन ने भी छात्र नेताओं से आगामी चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

पढ़ें-ट्रिपल तलाक फिर गूंजा, 55 साल की महिला को उसके पति ने दिया तीन तलाक

पुलिस द्वारा नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक किन-किन जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी और पुलिस की किस तरह से व्यवस्था रहेगी उस बारे में भी जानकारी दी गई. छात्र संघ चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details