लोहावट (जोधपुर).जिले में प्री-डीएलएड परीक्षा की तैयारियों को लेकर लोहावट में एक बैठक का आयोजन आयोजित हुआ. जिसमें काफी संख्या में शिक्षक और प्रभारी शामिल हुए. बता दें कि, बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था, सैनिटाइजर का छिड़काव और सोशल डिस्टेंसिंग आदि पर चर्चा हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहावट कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनावास में 31 अगस्त को आयोजित होने वाली प्री- डीएलएड परीक्षा को लेकर शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. जिसमें परीक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी के साथ साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.