लूणी (जोधपुर).जिले के लूणी में गणतंत्र दिवस को लेकर सरकारी और निजी विद्यालय के संस्था प्रधानों की बैठक सोमवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयारियों का बंटवारा किया गया.
गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई आयोजित उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयारियों का बंटवारा किया गया है. वहीं इस बैठक में लूणी के सभी सरकारी और निजी विद्यालय के संस्था प्रधान और सभी कार्य के अधिकारी उपस्थित रहें.
पढ़ेंः चील जैसे बड़े पक्षी भी मांझे की जद में, घायल होकर पहुंच रहे पक्षी अस्पताल
उन्होंने ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में लूणी के निजी और सरकारी विद्यालयों की ओर से अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी. साथ ही मार्चपास्ट, पीटी, व्यायाम और सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं इस बैठक में लूणी विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी, डॉक्टर दिनेश सोनी, तहसीलदार नारायण लाल सुथार, प्रधानाचार्य अजीत सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.
गणतंत्र दिवस समारोह की बैठक में पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग ,सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग सहित उपखंड मुख्यालय के अधीन आने वाले सभी सरकारी कार्यालय के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.