राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Effect : चिकित्सा विभाग ने भोपालगढ़ में 65 अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए सैंपल - जोधपुर में बढ़े कोरोना के मरीज

कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. वहीं, भोपालगढ़ में भी कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं, शुक्रवार को विभाग ने पंचायत समिति के 65 अधिकारियों-कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए.

Medical department took samples, जोधपुर में बढ़े कोरोना के मरीज
चिकित्या विभाग ने लिए सैंपल

By

Published : Jul 17, 2020, 5:50 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस का ग्राफ दिनों दिन प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भोपालगढ़ में भी लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए शुक्रवार को क्षेत्र में चिकित्सा विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों के जांच सैंपल लिए.

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ कस्बे के पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कनिष्ठ अभियंता रामनिवास पांगा, सपना सोलंकी, पंचायत प्रसार अधिकारी राम किशोर चौधरी सहित कई पंचायत समिति के कर्मचारी, सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ लिपिक के साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मियों सहित 65 अधिकारी कर्मचारियों के कोरोनो सैंपल जांच के लिए गए हैं.

पढ़ेंःकांग्रेस में रहकर कैसे अपना स्वाभिमान और आत्म सम्मान बचाए रहेंगे पायलटः किरोड़ी लाल मीणा

यह सभी अधिकारी और कर्मचारी कोरोना महामारी के शुरू होने से लगे लॉकडाउन से लगातार अभी तक आमजन की सेवा में दिन रात एक करते हुए कार्य कर रहे हैं. इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ. मनोज चौधरी, लैब टेक्नीशियन राम अवतार प्रजापत, रामनिवास दर्जी, नरेश शर्मा, लक्ष्मण सहित टीम ने सैंपल लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details