लूणी (जोधपुर). कोरोना महामारी को देखते हुए चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लगातार नवसृजित पंचायत समिति धवा में बाहरवीं बार शिविर लगाकर लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, लूणी में 100 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस हैं, जिसको देखते हुए चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा हर ग्राम पंचायत जाकर कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं.
शुक्रवार को राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में दुकानदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बैंक स्टाफ और बाहर से आए प्रवासी लोगों के सैंपल लिए गए. लैब टेक्नीशियन डॉ. राजेंद्र हर्ष ने बताया कि धवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से ग्रामीणों को कोरोना के प्रति भय दूर करने के लिए सैंपल लिये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नवसृजित पंचायत समिति धवा में 600 से अधिक लोगों के कोरोना की जांच की गई. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में राहत की सांस ली.