जोधपुर.शहर केमथुरादास माथुर अस्पताल में बीते 2 दिनों में दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के भर्ती हो जाने से अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर वाईसी के बाहर पुलिस का ही जमावड़ा हो गया है. जिससे अन्य मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
दो हिस्ट्रीशीटर भर्ती होने से एमडीएम अस्पताल पुलिस का जमावड़ा बता दें कि इन बदमाशों का मेडिकल चेकअप, सीटी स्कैन और एमएलसी करवाने के चक्कर में इन्हें पूरे दिन इधर-उधर लाना पड़ता है. इसके चलते पुलिस का भारी जाब्ता यहां तैनात है.
अपराधियों को लाने ले जाने के दौरान कोई भी मोबाइल देखते ही पुलिस के जवान बंद करवाने के लिए दौड़ते नजर आते हैं. वहीं अस्पताल में बीते 24 घंटों में इस तरह की परेशानी बढ़ जाने से मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने भी जानकारी मिलने पर वहां का दौरा किया.
उन्होंने बताया कि 2 लोगों के भर्ती होने के बाद व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं. इसको लेकर हम प्रयास कर रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में इन्हें महात्मा गांधी अस्पताल जहां कैदी वार्ड बना हुआ है. वहां शिफ्ट किया जा सके, उसको लेकर हम पुलिस से बात करेंगे.
पढ़ें:विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है
शिवरात्रि के दिन गैंगस्टर गैंगस्टर सिस्टर विक्रम सिंह नांदिया पर राकेश मांजू और उसके गुर्गों ने हमला किया था. जिसके बाद उसको गोली लग गई थी. वह यहां आईसीयू में भर्ती है तो शुक्रवार रात को पुलिस पर फायर करने वाले अशोक विश्नोई को भी पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ा वह भी यहां भर्ती है. इसके साथ ही दो शातिर बदमाशों के अस्पताल में भर्ती हो जाने से यहां पुलिस का भारी जाब्ता लगाना पड़ा है.