राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में ऑपरेशन जैकपॉट के तहत एक करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, दो महिला समेत 5 गिरफ्तार - ऑपरेशन जैकपॉट

MD drugs worth one crore seized in Jodhpur, जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन जैकपॉट के तहत एक करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

MD drugs worth one crore seized in Jodhpur
MD drugs worth one crore seized in Jodhpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 9:43 PM IST

एक करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त

जोधपुर.आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चल रहे ऑपरेशन जैकपॉट के तहत जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद की. सीएचबी थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जो मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं. वहीं, मौके से कुछ नकदी और दो वाहन भी जब्त किए गए हैं.

थानाधिकारी ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर में एमडी ड्रग्स तस्करों की जानकारी मिली थी. इस पर शुक्रवार को डीएसटी के साथ प्रोबेशनर आरपीएस शिवम जोशी और सीएचबी थाना टीम ने वहां दबिश दी. जहां से पुलिस को 850 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. मौके से सांचौर निवासी 24 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया. उसके मोबाइल फोन पर पेमेंट वॉलेट की जांच में पाया गया कि उसने लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन किए थे. पूछताछ में उससे मुख्य सप्लायर मांगीलाल की जानकारी मिली, जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से दूर है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं.

इसे भी पढ़ें -Special: मादक पदार्थों के लती हो रहे युवा, विभिन्न राज्यों से राजस्थान में पहुंचाई जा रही MD ड्रग्स की खेप

सहेली के बॉयफ्रेंड ने दिया लालच :थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिलाएं एक साथ एक ही हॉस्टल में रहती थी. दोनों ग्रेजुएट हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. एमडी सप्लायर सांचौर निवासी मांगीलाल विश्नोई एक महिला का बॉय फ्रेंड है. थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि मांगीलाल ड्रग्स सप्लाई में महिलाओं को शामिल करता हैं, क्योंकि पुलिस को उन पर शक नहीं होता है और ग्राहक आसानी से माल खरीद लेते हैं. ऐसे में उसने एक महिला को बढ़िया कमाई का लालच दिया. उसके बाद दोनों महिलाओं ने हॉस्टल छोड़ कर एम्स रोड स्थित विवेकानंद नगर में किराए का घर ले लिया. करीब एक माह पहले मांगीलाल ने उसके यहां एक किलो एमडी रखी थी, जिसका उसने एडवांस भी नहीं लिया था. छोटी-छोटी पुड़ियों और पन्नियों में एक महिला कॉलेज के लड़के-लड़कियों को इसे बेचती थी और जैसे पैसे आते वो उसे आगे भेज देती थी. साथ ही अपना कमीशन रख लेती थी. उसके फोन पर ट्रांजेक्शन की भी जानकारी मिली है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -ड्रग्स के जाल में जोधपुर : 5 साल पहले पकड़ी गई लेडी डॉन सुमता के नक्शे कदम पर थी शारदा..ओढ़नी के पल्लू से बरामद हुआ एमडी ड्रग

घर के बाहर लेनदेन करते हुई गिरफ्तारी :थानाधिकारी ने बताया कि विवेकानंद नगर की तरह ही पुलिस को गायत्री नगर में एमडी के कारोबार की जानकार मिली थी. इस पर वहां भी एक घर के बाहर पुलिस पहुंची तो वहां सांचौर के दाता निवासी एक महिला एक्टिवा के साथ मिली. वहीं, मौके पर तीन युवक भी थे. पुलिस ने एक्टिवा की तलाशी की तो सवा लाख रुपए नकद बरामद हुए. साथ ही 100 ग्राम एमडी मिली. मौके पर हिरासत में लिए गए युवक सांचौर जिला निवासी मांगीलाल विश्नोई, अशोक कुमार व अशोक पुत्र बगडूराम विश्नोई से पूछताछ में पता चला कि तीनों एक महिला को माल देने आए थे और उससे उन्हें पैसे भी लेने थे. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके चलते चारों पकड़े गए. पुलिस ने नवरंग सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इनके सप्लायर का पता किया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गायत्री नगर से गिरफ्तार महिला शादीशुदा है. उसका अपने पति से झगड़ा हो रखा है. इसलिए वो अपने बेटे के साथ यहां रहती हैं. इसी बीच वो तस्करों के संपर्क में आई और उसने अपना खर्च चलाने के लिए एमडी बेचना शुरू कर दिया. साथ ही वो भी कॉलेज के स्टूडेंट्स के संपर्क में थी, जिन्हें वो एमडी देती हैं. उससे पुलिस अभी विस्तृत पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details