जोधपुर.जिले के झंवर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 7 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आई है. नाबालिग बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल (बाड़मेर) में थी. इस दौरान निजी कार्यक्रम में उसके मामा ने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद ननिहाल पक्ष के लोगों ने उल्टी और दस्त के कारण मौत होने की बात कहकर शव परिजनों को दिया और फिर शव को दफनाया गया.
लेकिन दफनाते समय नाबालिग के परिजनों ने उसके कुछ फोटो लिए जिस में दुष्कर्म होने का अंदेशा हुआ. ऐसे में बच्ची के घरवालों ने ननिहाल पक्ष से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि उसके मामा से ये गलती हो गई और अगर मामला दर्ज करवाया तो सभी लोग आत्महत्या कर लेंगे. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले कलयुगी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.