राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : कॉस्मेटिक और ऑयल से भरे गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका - कॉस्मेटिक गोदाम में आग

मंगलवार देर रात कॉस्मेटिक और ऑयल से भरे एक सेल्स गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन फिर भी इसमें लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

आग हादसा,  rajasthan latest news , jodhpur latest news
सेल्स गोदाम में भीषण आग

By

Published : Jun 16, 2021, 10:55 AM IST

जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अंतर्गत पाल रोड पर स्थित भादू मार्केट के पास एक गोदाम में मंगलवार देर रात को अचानक आग लग गई. गोदाम में किराना, कॉस्मेटिक और ऑयल भरा होने से आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं और फायर ऑफिसर जय सिंह के नेतृत्व में सुबह 4:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका.

हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है. पुलिस के अनुसार भादू मार्केट स्थित अभय सेल्स के गोदाम में मंगलवार रात आग लग गई. इसकी सूचना शास्त्री नगर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी गई, जहां से दमकल मौके पर पहुंची.

सेल्स गोदाम में भीषण आग

पढ़ें:जोधपुर: शहीद खूमाराम गोदारा के 55वें बलिदान दिवस पर स्मारक का अनावरण

गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ भरा होने से आग पूरे गोदाम में तेजी से फैल गई और भयावह रूप ले लिया. खाद्य तेल के कनस्तर फूटने लगे और चारों तरफ तेल फैल गया. जिसके चलते अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी. पुलिस के आला अधिकारी देर रात तक मौंके पर मौजूद रहे. आग पर काबू पाने के बाद सुबह 4:30 बजे पुलिस ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details