जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अंतर्गत पाल रोड पर स्थित भादू मार्केट के पास एक गोदाम में मंगलवार देर रात को अचानक आग लग गई. गोदाम में किराना, कॉस्मेटिक और ऑयल भरा होने से आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं और फायर ऑफिसर जय सिंह के नेतृत्व में सुबह 4:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका.
हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है. पुलिस के अनुसार भादू मार्केट स्थित अभय सेल्स के गोदाम में मंगलवार रात आग लग गई. इसकी सूचना शास्त्री नगर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी गई, जहां से दमकल मौके पर पहुंची.