ओसियां (जोधपुर ).ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती भाखरी ग्राम में शहीद खूमाराम गोदारा के 55वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह, प्रतिमा और स्मारक अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खूमाराम गोदारा 5वीं रेजीमेंट में 14 सितंबर 1965 को भारत-पाक युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए.
गत सरकार के दौरान तत्कालीन सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने शहीदों के स्मारक बनवाने की घोषणा की थी. जिसके चलते शहीद खूमाराम गोदारा का स्मारक बनाया गया. शहीद के 55वें बलिदान दिवस पर पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर की उपस्थिति में स्मारक का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.