बालेसर (जोधपुर)जिले के बालेसर उपखंड में भारतीय सेना की सुर्दशन चक्र 21 कोर द्वारा आन सर्विस सैनिकों, पूर्व सैनिकों और लोगों के लिए विशाल निःशुल्क कल्याणकारी शिविर का आायोजन किया गया साथ ही विरागंनाओं और पूर्व सैनिको को सम्मानित किया गया.
बता दें कि भारतीय सेना के द्वारा राउमावि में कल्याणकारी शिविर का शुभारंभ सेना के लेफ्टिनेंट जर्नल योगेन्द्र डिमरी द्वारा किया गया. इस मौके लेफ्टिनेंट जर्नल द्वारा शेरगढ़, बालेसर क्षेत्र की विरांगना पुष्पाकवंर तेना, हवा कवंर, नीरूकवंर, मोड़ कवंर, भीखी कवंर, मोहनदेवी और सुआ कवंर सहित सात विरागंनाओं को स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही सन 1971 में अवार्ड विनर 17 ग्रेनेडियर के पदमसिंह और सबसे अधिक आयु के केप्टन डी.एस. राठौड़ को सैन्य अधिकारियों द्वारा स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ेंःअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS में अग्नि जीवन सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
इस मौके सैना के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ,दंत रोग विशेषज्ञ सहित कई प्रकार की बिमारियों के विशेषज्ञों ने अपनी अपनी सेवाए दी साथ ही सभी मरीजों को डिस्पेंसरी में निःशुल्क दवाईया भी दी गई.