राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़: शहीद शिवराम की 35वीं पुण्यतिथि पर परिजनों समेत ग्रामीणों ने किया याद - भोपालगढ़ की खबर

जोधपुर के भोपालगढ़ में रविवार को शहीद शिवराम की 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान ग्राणीणों और उनके परिजन द्वारा शहीद के चित्र पर माल्यापर्ण कर 2 मिनट का मौन रखते हुए भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए.

Shaheed Shivram's 35th death anniversary, शहीद शिवराम की 35 वी पुण्यतिथि
शहीद शिवराम की 35 वी पुण्यतिथि

By

Published : Jul 19, 2020, 4:44 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जोधपुर के भोपालगढ़ में रविवार को शहीद शिवराम की 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान ग्राणीणों और उनके परिजन द्वारा शहीद के चित्र पर माल्यापर्ण कर 2 मिनट का मौन रखते हुए भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए.

गौरतलब है कि शहीद शिवराम भारतीय सेना में सेवाएं देते हुए 19 जुलाई 1985 को ऑपरेशन मेघदूत के दौरान दुश्मनों से लोहा लेते हुए सियाचिन में शहीद हो गए थे. उस समय शहीद शिवराम के परिवार वाले पार्थिव देह के दर्शन भी नहीं कर पाए थे. फिर भी उनके परिवार का भारतीय सेना में जाने का सिलसिला कम नहीं हुआ.

शहीद शिवराम के छोटे भाई शहीद पाबूराम भी भारतीय सेना में सेवाएं देते हुए दुश्मनों से लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे. इस दौरान रविवार को शहीद शिवराम की पुण्यतिथि के अवसर पर वीरांगना पानी देवी, पुत्र मुकेश और मदन, भाई निंबाराम सहित कई जनों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

पढ़ेंःकोटा के जीजा साले गिरफ्तार, स्कूल के नाम पर दुकानदारों से की लाखों की ठगी

इस दौरान शहीद की वीरांगना ने कहा कि उनके पति ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है. ऐसे में वह शिवराम की वीरांगना होकर गर्व महसूस करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details