बालेसर (जोधपुर).शहीदों की याद में अक्सर प्रतिमाएं लगती हैं. लेकिन जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में मेगा हाइवे के निकट वीर शहीद वेलफेयर समिति राजस्थान और शहीद परिवारों ने मिलकर राजस्थान के सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भामाशाह प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा लगवाई है. इस प्रतिमा का अनावरण स्वंय भामाशाह प्रेम सिंह बाजोर, तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी और शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबुसिंह राठौड़ ने किया.
राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर शहीद सम्मान यात्रा के तहत पिछले 18 माह में लगभग एक लाख किमी. की यात्रा कर 1600 शहीद परिवारों से मिलकर उनके हालचाल पूछे और उनकी हरसंभव मदद की और 1170 शहीदों की प्रतिमा और स्मारक बनवाएं. जिनकी लागत 28 करोड़ के लगभग आई और वो राशि खुद की निजी आय से व्यय की.
इसी कारण इनके सम्मान में वीर शहीद वेलफेयर समिति और शहीद परिवारों ने मिलकर इनकी जीती जागती प्रतिमा बनवाई. शेरगढ़ के भूंगरा गांव में शहीद हमीर सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. साथ ही शहीद प्रतिमा के पास ही प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा लगाई गई. जिसका स्वंय प्रेम सिंह बाजौर ने अनावरण किया. उक्त प्रतिमा हमीर सिंह शहीद हमीर सिंह के परिवार ने बनाई.
शहीद परिवार ने बनाई प्रतिमा