जोधपुर. देव नगर पुलिस थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. महिला का आरोप है कि उसने जिस युवक से शादी की, वो पहले से ही शादीशुदा है. उस लड़के ने उसे धोखे में रखकर शादी कर ली.
जिसके बाद पीड़ित युवती ने कोर्ट के जरिए इस्तगासा पेश कर जोधपुर के देव नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. देव नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में रहने वाली एक युवती ने दर्ज करवाए गए मामले में बताया कि कुछ महीने पहले उसकी शादी प्रशांत से हुई थी. दोनों के बीच संबंध अच्छे चल रहे थे लेकिन जब युवती को पता चला कि प्रशांत की शादी साल 2014 में मीना नाम की लड़की हुई थी. दोनों के एक बेटे भी हैं. जिसके बाद युवती ने इस बात को लेकर अपने पति से बात की तो दोनों के बीच काफी अनबन हो गई.