लोहावट (जोधपुर).विधानसभा क्षेत्र के देचु थाना अन्तर्गत चामू के प्रहलादपुरा गांव के एक कृषि नलकूप पर रह रहे एक विवाहिता की नाक काटकर और गला दबाकर हत्या करने करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला का अवैध संबंध होने के चलते पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलने पर देचू थानाधिकारी हनुमानराम विश्नोई मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर देचू सीएचसी लाया गया. मेडिकल बोर्ड गठित करके पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. उक्त घटना की सूचना पर बालेसर डिप्टी राजूराम चौधरी पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई.
पढ़ेंःजयपुर: लॉकडाउन केे दौरान शराब माफिया एक्टिव, 5 दिनों में 25 मामले दर्ज, 30 से ज्यादा गिरफ्तारी
थानाधिकारी हनुमानराम विश्नोई बताया कि महादेव नगर चेराई निवासी जेठाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन की शादी करीब 6 वर्ष पहले अर्जुन देव नगर से चेराई निवासी रेवतराम के साथ हुई थी. 2 वर्ष तक राजी खुशी गृहस्ती चलती रही थी. इसके बाद पति रेवत राम अक्सर पत्नी के साथ दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित कर मारपीट करता था. रेवत राम का अवैध संबंध चाचा हीराराम के पुत्रवधू के साथ था. जो कई बार लोगों से समझाइश भी की गई थी.
पढ़ेंःएयरपोर्ट में नौकरी का झांसाः कंप्यूटर संचालक युवती को बंधक बनाकर 3 दिन करता रहा दुष्कर्म
23 अप्रैल गुरुवार की रात्रि कृषि फार्म की झोपड़ी में मृतका सुगनी देवी उम्र 25 वर्ष की धारदार हथियार से नाक काटकर और गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान डिप्टी राजू राम चौधरी कर रहे हैं. आरोपी पति को दस्तयाब किया गया.