राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : 70 दिन बाद टूटा ओसियां शहर का सन्नाटा, बाजार में दिखाई दी रौनक - rajasthan news

'अनलॉक 1' के शुरू होते ही केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से कोराना महामारी को लेकर लागू कि गई सख्त पाबंदियों में कुछ रियायतें प्रदान कि गईं हैं. जिसके चलते करीब 70 दिनों बाद जोधपुर के ओसियां में लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आई और बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी.

jodhpur osian news, jodhpur osian market news
ओसियां बाजार में दिखाई दी रौनक

By

Published : Jun 3, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 3:32 PM IST

ओसियां (जोधपुर). 'अनलॉक 1' के शुरू होने के साथ ही केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से लागू कि गई सख्त बंदिशों में कुछ छुट दी गई. जिसके चलते करीब 70 दिनों के बाद ओसियां कस्बे में लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आई. इस दौरान सरकार की ओर से मिली छूट के बाद लोग कोरोना को लेकर लापरवाह नजर आए.

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद अब ओसियां उपखंड में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. उपखंड अधिकारी रतनलाल रैगर ने कस्बे के सभी व्यापारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस से बचाव के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों पर चर्चा की. बैठक में चर्चा के बाद एसडीएम रेगर ने बताया कि प्रतिष्ठान खुलने के दौरान सभी व्यापारियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के भी मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करनी होगी. साथ ही दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ दुकान के आगे रस्सी या बलियों से दूरी और सैनिटाइजर रखेंगे.

स्थानीय प्रशासन द्बारा करवाई जा रही है सोशल डिस्टेसिंग कि पालना:

'अनलॉक 1' के दौरान सरकार की ओर से दी गई छुट के बाद बुधवार को कस्बे के न्यू बस स्टैंड, माताजी मंदिर, जैन मंदिर, पुराना बाजार, तहसील रोड़, बाईपास रोड़, चाड़ी चौराहे पर स्थित किराना, कपड़े कि दुकानें, बैंक और गैस एजेंसी के आगे ग्रामीणों कि भारी भीड़ उमड़ रही है. जाहिर है कि लॉकडाउन के चार चरणों में घरों में कैद लोगों का धैर्य भी जवाब देने लगा है. शायद यही वजह है कि अपने जरूरी काम निपटाने के लिए लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं.

पढ़ें:चोरी के आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव, खिड़की तोड़ अस्पताल से भागे...59 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन

वहीं स्थानीय प्रशासन के तौर पर एसडीएम रतनलाल रैगर, पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा, कार्यवाहक तहसीलदार चिमनलाल सियोल, बीडीओ महेश चौधरी, सीबीईओ हरिराम चौधरी और थानाधिकारी बाबूराम डेलू की ओर से कस्बे में आसपास गांवों से आने वाले ग्रामीणों और व्यापारियों से समझाइश कर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाई जा रही है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details