ओसियां (जोधपुर). 'अनलॉक 1' के शुरू होने के साथ ही केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से लागू कि गई सख्त बंदिशों में कुछ छुट दी गई. जिसके चलते करीब 70 दिनों के बाद ओसियां कस्बे में लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आई. इस दौरान सरकार की ओर से मिली छूट के बाद लोग कोरोना को लेकर लापरवाह नजर आए.
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद अब ओसियां उपखंड में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. उपखंड अधिकारी रतनलाल रैगर ने कस्बे के सभी व्यापारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस से बचाव के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों पर चर्चा की. बैठक में चर्चा के बाद एसडीएम रेगर ने बताया कि प्रतिष्ठान खुलने के दौरान सभी व्यापारियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के भी मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करनी होगी. साथ ही दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ दुकान के आगे रस्सी या बलियों से दूरी और सैनिटाइजर रखेंगे.
स्थानीय प्रशासन द्बारा करवाई जा रही है सोशल डिस्टेसिंग कि पालना: