राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहकारी बैंक में पिता, दादा व मां की विरासत को आगे बढ़ाएंगी दिव्या मदेरणा - ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा

ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने फलोदी मार्केटिंग सोसाइटी की अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है. अब वे इस तरह अपने पिता, दादा और मां की विरासत को आगे बढ़ाएंगी.

Marketing society election won by Divya Maderna, all eyes to head the bank
सहकारी बैंक में पिता, दादा व मां की विरासत को आगे बढाएगी दिव्या मदेरणा

By

Published : Apr 14, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 5:54 PM IST

जोधपुर. मदेरणा परिवार की दूसरी महिला अपनी विधायकी के साथ साथ सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक की विरासत बनाए रखने के लिए हाथ आजमाने को तैयार है. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने फलोदी मार्केटिंग सोसाइटी की अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है. अब अगले चरण में कॉपरेटिव बैंक के निदेशक और बाद में अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया होगी. दिव्या मदेरणा से पहले सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद उनके दादा स्व परसराम मदेरणा, पिता स्व महिपाल मदेरणा और उनकी मां लीला मदेरणा रह चुकी हैं. जिसे अब दिव्या आगे बढ़़ाने की तैयारी में हैं. मार्केटिंग सोसाइटी अध्यक्ष से पहले गत वर्ष दिव्या मदेरणा चाडी की ग्राम सहकारी सेवा समिति की सदस्य व अध्यक्ष चुनी जा चुकी हैं.

पांच दशक से चल रहा है दबदबाःस्व परसराम मदेरणा सबसे पहले 28 जून, 1961 में जोधपुर सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बने थे. 1991 तक कुल चार बार अध्यक्ष बने. इसके बाद उनकी विरासत को बेटे महिपाल मदेरणा ने आगे बढ़ाया. वे 15 सितंबर, 1992 को अध्यक्ष बने थे. इसके बाद महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा ने इस विरासत को आगे बढ़ाया. वे 2008 में अध्यक्ष बनी. इसके बाद 2013 में वह प्रदेश स्तर पर अपेक्स बैंक की चैयमेन भी बनी. वर्तमान में जोधपुर की जिला प्रमुख हैं. अब दिव्या मदेरणा भी इसी राह पर हैं. उन्होंने गत वर्ष चाडी ग्राम सेवा सहकारी समिति की अध्यक्ष बनकर इसकी शुरूआत कर दी थी. अब वह मार्केटिंग सोसाइटी की भी अध्यक्ष बन गई हैं.

पढ़ेंःहम साथ-साथ हैं : उप जिला प्रमुख चुनाव में विक्रम सिंह की जीत के बाद चमक उठे विश्नोई-मदेरणा परिवार के चेहरे...दिव्या मदेरणा ने कह दी 'ये' बड़ी बात

जुडा रहता है किसान वर्गःग्राम सेवा सहकारी समिति, सैंट्रल बैंक सीधे तौर पर किसान वर्ग से जुडे़ रहने का माध्यम हैं. समिति सदस्य, अध्यक्ष बनकर बैंक अध्यक्ष बनकर किसानों के हित में काम किए जा सकते हैं. क्योंकि समिति के माध्यम से ही कॉपरेटिव बैंक किसानों को लोन देता है. जो किसानों से जुड़ाव का सबसे बडा माध्यम है. यही वजह है कि पांच दशक से मदेरणा परिवार इस व्यवस्था से जुड़ा हुआ है.

Last Updated : Apr 14, 2023, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details