जोधपुर. मेहरानगढ़ में चल रहे रिफ (राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल) में शुक्रवार रात को देशी-विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जोरदार समा बांधा. खास तौर पर राजस्थानी गायन पर कत्थक नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. इस अनूठे फ्यूजन को देख हर कोई हतप्रभ था. लखनउ घराने से शिक्षा ले चुकी नृत्यांगना तारिणी त्रिपाठी ने राजस्थानी मांगणियार के गायन पर कत्थक नृत्य किया. मांगणियार लंगा कलाकारों के समूह साज के साथ मुंबई से आई तारिणी त्रिपाठी ने अलग-अलग दो परंपराओं को एक अद्वितीय तरीके से एक साथ लाने का सराहनीय प्रयास किया. साज के कलाकारों में सादिक खान, असिन खान व जाकिर खान शामिल थे.
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महानिदेशक जसवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि देर शाम को मांगणियार कलाकारों की ओर से लोक वाद्य कमायना की बेहतरीन प्रस्तुति हुई. लोक कलाकार घेवर, डरे व रोशन ने विदेशी कलाकारों की तिकड़ी स्यूनो अजरे, जेशर हज युशुफ के जादुई वायलिन के साथ जुगलबंदी की. साथ ही बरनाली चटोपाध्याया की ओर से बनारसी मांड ने दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया. राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क में 'एक रात खास लोक कलाकारों के साथ' कार्यक्रम के तहत लोक कलाकार सुगनाराम ने पारम्परिक लोक वाद्य रावणहत्था की प्रस्तुति दी. दीने खान की मोरचंग और सारंगी पर अन्य साथी कलाकारों सरदार, असिन लंगा, दायम खान, मंजूर व कुलटे खान बचिया, गंगा, सुन्दर देवी ने दर्शकों के समक्ष बेहद ही सार्थक कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान साथी कलाकार सुमित्रा देवी ने भी अपनी सुरीली आवाज से देर रात तक समां बांधे रखा. रिफ का समापन 30 अक्टूबर को होगा.