राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यात्री गण ध्यान दें! जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनें और बसें बंद

सूर्य नगरी जोधपुर की प्रदेश और देश के अन्य शहरों से कनेक्टिविटी खत्म करने की तैयारी हो गई है. इसकी शुरुआत रेलवे के 18 ट्रेनें निरस्त करने से हो गई. इसमें जयपुर-जोधपुर के बीच नियमित चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई साप्ताहिक ट्रेन शामिल है. वहीं जोधपुर रोडवेज ने भी कई शहरों के लिए चलने वाली बसें बंद कर दी है.

trains and buses closed from Jodhpur
जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनें और बसें बंद

By

Published : Mar 20, 2020, 6:44 PM IST

जोधपुर. सूर्य नगरी की प्रदेश और देश के अन्य शहरों से कनेक्टिविटी खत्म करने की तैयारी हो गई है. इसकी शुरुआत रेलवे के 18 ट्रेनें निरस्त करने से हो गई है. इसमें जयपुर-जोधपुर के बीच नियमित चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई साप्ताहिक ट्रेन शामिल है.

जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनें और बसें बंद

हालांकि रेलवे ने इसका कारण यात्री भार कम होना बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना संकट के दौर में जोधपुर की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है इसी तरह जोधपुर रोडवेज डिपो ने भी शुक्रवार से 16 रूटों की बसें निरस्त करने की घोषणा कर दी है, इनमें जयपुर, अहमदाबाद सहित जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली बसें भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-जोधपुर : राज्य सरकार ने जलदाय विभाग को नहीं चुकाए 250 करोड़, विरोध में सड़कों पर उतरे ठेकेदार

जोधपुर से चलने वाली ऑल इंडिया परमिट बसे, जो अहमदाबाद, पुणे, कोयम्बटूर, सूरत, मुम्बई, जयपुर और प्रदेश के प्रमुख शहरों को जोड़ती है. इनकी सेवाएं 22 मार्च से पूरी तरह से बंद हो जाएगी और जोधपुर से नजदीकी जिलों के गांव और कस्बों को जोड़ने वाली बसें भी शनिवार के बाद 28 मार्च तक नहीं चलेगी. कुल निजी क्षेत्र की 300 से ज्यादा बसों के पहिए शनिवार रात से थम जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details