जोधपुर. सूर्य नगरी की प्रदेश और देश के अन्य शहरों से कनेक्टिविटी खत्म करने की तैयारी हो गई है. इसकी शुरुआत रेलवे के 18 ट्रेनें निरस्त करने से हो गई है. इसमें जयपुर-जोधपुर के बीच नियमित चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई साप्ताहिक ट्रेन शामिल है.
हालांकि रेलवे ने इसका कारण यात्री भार कम होना बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना संकट के दौर में जोधपुर की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है इसी तरह जोधपुर रोडवेज डिपो ने भी शुक्रवार से 16 रूटों की बसें निरस्त करने की घोषणा कर दी है, इनमें जयपुर, अहमदाबाद सहित जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली बसें भी शामिल है.