जोधपुर. इन दिनों जोधपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में चयन करवाने का दावा करने वाले एक दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Man who promises Agniveer selection arrested) है. उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी शोबिन चौधरी 40 हजार रुपए में अग्निवीर में चयन करवाने का दावा कर रहा था. आरोपी खुद अग्निवीर भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी है और दलाली के कार्य में संलिप्त है. अपने साथ अन्य अभ्यर्थियों से उसने भर्ती के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया में सफल करवाने के उद्देश्य से राशि की मांग की थी.
उसने दावा किया कि उसकी सेना में बड़े स्तर पर जान पहचान है. जोधपुर में चल रही सेना भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही अभ्यर्थियों द्वारा सेना के अधिकारियों को यह बात बताए जाने पर सेना ने उसे पकड़ा और उससे पूछताछ की. भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि आरोपी का सेना में किसी भी स्तर पर कोई संबंध नहीं है और ना ही किसी भी मौजूदा और भूतपूर्व सैनिक का इससे कोई संबंध है. इस प्रकरण को लेकर रातानाडा थाने में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दी गई. रातानाडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
पढ़ें:अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला सेना का जवान गिरफ्तार