जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के मथानिया थाने में एक पति ने अपनी पत्नी पर लुटेरी दुल्हन होने का आरोप लगाया है. जिसने पहले से शादीशुदा होते हुए भी धोखा देकर उससे शादी की और उससे और उसके परिवार से लाखों रुपए लूट चुकी है. इसको लेकर पति ने पहले पुलिस ने शिकायत दी. लेकिन सुनवाई नहीं हुई, तो महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में परिवाद पेश किया. अब मथानिया थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जांच शुरू की है.
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजूराम ने बताया कि तिंवरी निवासी जगदीश परिहार ने अपने परिवाद में बताया कि उसका विवाह 18 जुलाई, 2021 को इस महिला से हुआ था. विवाह के कुछ समय बाद ही उसकी हरकतें ऐसी थीं जिससे लगने लगा कि वह सिर्फ पैसे लेने के लिए हमारे घर आई है. धीरे-धीरे हरकतें बढ़ गईं. जिसके बाद पता किया तो सामने आया कि उसका विवाह किसी और के साथ भी हो रखा है. बिना विवाह खत्म किए झूठ बोलकर उसके परिजनों ने जगदीश से शादी करवा दी. जगदीश ने पूरे परिवार पर षड्यंत्र कर उसे लूटने के लिए शादी कराने का आरोप लगाया है.