जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है. इस घटना का वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं. बीच सड़क पर बेसबॉल के बल्ले से मारपीट करने वालों के हाथ में हथियार भी हैं.
व्यक्ति को मार-मार कर लहूलुहान कर आरोपी भाग गए. यह घटना 18 जनवरी की शाम की बताई जा रही है, जिसके बाद घायल अवस्था में पहले बिलाड़ा के अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था. मारपीट के मुख्य आरोपी अजीत पाल सिंह भाटी व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.