राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 21, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 6:30 PM IST

ETV Bharat / state

जोधपुर: शौचालय के पैसे नहीं मिलने पर व्यक्ति ने पंचायत समिति कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास

जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के चाबा भोमसागर गांव के रहने वाले व्यक्ति को पिछले चार साल से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय के रुपए नहीं मिले थे. जिससे परेशान होकर उसने पंचायत समिति कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया.

self immolation in jodhpur,  self immolation
जोधपुर में आत्मदाह का प्रयास

बालेसर (जोधपुर). शेरगढ़ तहसील के चाबा भोमसागर गांव के रहने वाले व्यक्ति को पिछले चार साल से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय के रुपए नहीं मिले थे. जिससे परेशान होकर उसने पंचायत समिति कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया. लेकिन पंचायत में काम करने वालों ने उसे पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को बुलाया गया, पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अस्पताल लेकर गई. जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया.

जोधपुर में आत्मदाह का प्रयास

क्या है पूरा मामला

चाबा भोमसागर के गुलाब सिंह को चार साल पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय स्वीकृत हुआ था. इसके लिए 12 हजार रुपए की राशि जारी हुई थी. लेकिन गांव के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने यह राशि उसको स्वीकृत नहीं की. जिसके लिए वो चार साल से चक्कर काट रहा था. गुरुवार को गुलाब सिंह पंचायत समिति कार्यालय पहुंचा और विकास अधिकारी दीपक कुमार के कक्ष में गया. विकास अधिकारी ने उसे आवश्यक कागज लाने को कहा.

पढ़ें:मुख्यमंत्री की निःशुल्क भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी, अलवर में जल्द स्थापित होगा राजस्थान का तीसरा सैनिक स्कूल

जिसके बाद गुलाब सिंह विकास अधिकारी के कमरे से बाहर आया और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया. जैसे ही वह आग लगाने की कोशिश करने लगा वहां खड़े पंचायत समिति के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और शेरगढ़ पुलिस को मामले की सूचना दी. शेरगढ़ पुलिस ने वीडियो बना रहे व्यक्ति और गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गुलाब सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

विकास अधिकारी ने सरकारी कार्यालय में आत्मदाह के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details