फलोदी (जोधपुर).जिले में रविवार की रात को स्टेशन रोड पर जय नारायण व्यास की मूर्ति को खंडित करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि रविवार को ही व्यास की मूर्ति का अनावरण केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक पब्बाराम विश्नोई, नगरपालिका अध्यक्ष कमला थानवी ने किया था.
जिसे उसी रात को अज्ञात लोगों ने खण्डित कर दिया था. वहीं सोमवार सुबह जब मूर्ति खंडित होने की जानकारी लोगों को मिली तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. साथ ही लोग अनशन पर बैठ गए. जिसके बाद अधिकारियों की समझाइश करने पर 2 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ लोगों का अनशन समाप्त हुआ.