लूणी (जोधपुर).जिले के ग्राम पंचायत धवा के आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया. इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में आंगनबाड़ी वर्करों ने महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखने तथा कुपोषण से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी.
इस अवसर पर धवा के उप सरपंच श्रीमती सोहनी देवी विश्नोई ने आंगनवाड़ी वर्करों एवं महिलाओं को बच्चों के लालन-पालन पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि लालन-पालन में लापरवाही से बच्चें कुपोषण के कारण गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं. साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने को विभाग की ओर से स्वास्थ्य पोषण दिवस आयोजित किया जा रहा है.