राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी में मनाया गया कुपोषण दिवस, बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में दी गई जानकारी - Health Nutrition Day

जोधपुर के धवा आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया. इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में आंगनवाड़ी वर्करों ने महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखने तथा कुपोषण से बचाव के बारे में जानकारी दी.

Seminar organized in Jodhpur, Anganwadi workers gave information
आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया कुपोषण दिवस

By

Published : Mar 4, 2021, 7:47 PM IST

लूणी (जोधपुर).जिले के ग्राम पंचायत धवा के आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया. इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में आंगनबाड़ी वर्करों ने महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखने तथा कुपोषण से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी.

इस अवसर पर धवा के उप सरपंच श्रीमती सोहनी देवी विश्नोई ने आंगनवाड़ी वर्करों एवं महिलाओं को बच्चों के लालन-पालन पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि लालन-पालन में लापरवाही से बच्चें कुपोषण के कारण गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं. साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने को विभाग की ओर से स्वास्थ्य पोषण दिवस आयोजित किया जा रहा है.

पढ़ें-जोधपुर: विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर छात्रों ने किया प्रदर्शन

इसी दौरान आंगनबाड़ी सहायक लीला मकवाना ने बताया कि यहां क्षेत्र की धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के साथ 7 माह से 2 साल तक के बच्चों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई. महिला और बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करने तथा पोषण युक्त खाद्य पदार्थों के नियमित उपयोग के बारे में बताया गया. साथ ही कुपोषण के लक्षण और बचाव आदि के बारे में भी जानकारी दी गई. इसी दौरान बच्चों को फ्रूट्स, बेबी मिक्स और टॉफियां भी बांटी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details