जोधपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उससे पहले रविवार को जोधपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि खड़गे के पार्टी अध्यक्ष बनने से कांग्रेस लगातार मजबूत हुई है. हमारी पार्टी पहले हिमाचल और कर्नाटक चुनाव जीती और वहां कांग्रेस की सरकारें बनी है. वहीं, सोमवार को वो जोधपुर आ रहे हैं. ऐसे में अब राजस्थान, एमपी, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बनने जा रही है. दरअसल, रविवार शाम को जोधपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि खड़गे हमारे बहुत अनुभवी नेता हैं. उनकी सक्रियता का पार्टी को लगातार लाभ मिल रहा है.
वहीं, सीएम ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. इससे उनकी पोल भी खुल रही है. हम भी चाहते हैं कि बड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो, जिनके लिए ईडी बनी है, लेकिन चुनाव के दौरान ईडी के छापे कई सवाल खड़े कर रहे हैं. जिस तरह यहां कांग्रेसी नेताओं के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है, उससे एजेंसी की अहमियत भी कम हो रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ विपक्षी पार्टियों के खिलाफ ही कार्रवाई हो रही और वो भी तब जब चुनाव सिर पर है. चुनाव आयोग को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए.
टिकट वितरण पर बोले सीएम : टिकट वितरण से हो रही नाराजगी पर उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है. ऐसा होता रहता है. टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है. खैर, इस मसले पर हम बाकी सभी से बात करेंगे और नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे. बावजूद इसके आज सभी को तमाम बाते भूलकर सरकार रिपीट करने पर ध्यान देना चाहिए. हालांकि, इस बीच गिरिराज मलिंगा के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर सीएम खामोश रहे.