जोधपुर.भंवरी मामले में आरोपी पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई की राजस्थान हाईकोर्ट ने उपचार के लिए 3 माह की मांगी गई अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट के न्यायाधीश अभय चतुर्वेदी के समक्ष मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट रखी गई.
मलखान सिंह की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश, एक सप्ताह बाद अगली सुनवाई
भंवरी मामले में आरोपी पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई की राजस्थान हाईकोर्ट ने उपचार के लिए 3 माह की अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई.
इस पर मलखान सिंह के अधिवक्ता ने कुछ तथ्य रखने व मेडिकल रिपोर्ट की प्रति की मांग की.इस कोर्ट ने एक सप्ताह बाद सुनवाई करने के आदेश दिए. मलखान की ओर से गत दिनों अपने उपचार के लिए 12 सप्ताह की अंतरिम जमानत याचिका हाई कोर्ट में लगाई थी. जिसके लिए कोर्ट ने डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से 1 बोर्ड बनाकर मलखान के स्वास्थ्य की जांच कराने के आदेश दिए थे.
6 जून को मलखान की मथुरादास अस्पताल में 5 डाक्टरों के बोर्ड ने स्वास्थ्य जांच की थी. बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही मलखान को जमानत मिलनी है. भंवरी मामले में 2011 से न्यायिक हिरासत में चल रहे. मलखान को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिलने की उम्मीद है. मलखान हर्निया व फेफड़ों में पानी भरने की समस्या से झुंझ रहा है. मलखान को फिलहाल अजमेर की केंद्रीय जेल में रखा गया है. मलखान सिंह विश्नोई की और से अधिवक्ता हेमंत नाहटा और संजय विश्नोई ने पक्ष रखा. जबकि सीबीआई पन्ने सिंह रातड़ी मौजूद रहे.