ओसियां/लोहावट (जोधपुर).क्षेत्र के एकलखोरी गांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमले और बोलेरो गाड़ी जलाने के मामले में ओसियां पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है. ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि एकलखोरी हमले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार ओसियां पुलिस वृत्ताधिकारी दिनेश कुमार मीणा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी.
ओसियां और लोहावट थाने का वांछित गिरफ्तार यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद जौनपुरिया का 'कीचड़ ज्ञान' फेल...खुद हुए कोरोना पॉजिटिव
इस टीम द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देशन में फरार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दो माह से तलाश की जा रही थी. इस बीच सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ओसियां और लोहावट थानाधिकारी के नेतृत्व मेंं गठित संयुक्त विशेष पुलिस टीम द्वारा एकलखोरी हमले के मुख्य आरोपी श्रवणराम पुत्र सुखराम और उसके साथ दो अन्य अभियुक्तों को लोहावट के कोलू पाबूजी गांव से दस्तयाब किया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.
यह भी पढ़ें-कोटा: एनसीबी ने पकड़ी 85 लाख कीमत की 2 किलो अल्प्राजोलम
बता दें कि इस मामले में जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया जा चुका था. वहीं पूर्व में इस मामले में दो आरोपी सागरराम और कालूराम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं मुख्य आरोपी श्रवण राम लम्बे समय से फरार चल रहा था. पीड़ित की ओर से इस मामले में ओसियां पुलिस थाना में जानलेवा हमला, लज्जा भंग और बोलेरो गाड़ी जलाने का मुकदमा दर्ज करावाया गया है.