लोहावट (जोधपुर).लोहावट के बहुचर्चित मुलतानाराम हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए लोहावट थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रदीप विश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही आरोपी के सहयोगी दो बाल अपचारियों को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है. लोहावट एसएचओ इमरान खान ने बताया की लोहावट के राजाला गांव में 7 अक्टूबर की रात को अपने घर के पास ही मुलतानाराम की हत्या हो गई थी. मृतक के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में अपनी भाभी के चरित्र पर शक जताते हुए अपने ही पति की हत्या का आरोप लगाया था.
पुलिस द्वारा जब मामले की गंभीरता से पड़ताल की गई, तो मामले में नया मोड़ आ गया. पुलिस के अनुसार हत्या पत्नी ने नहीं करवाई थी. वारदात की रात आरोपी युवक प्रदीप अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकल पर सवार होकर रात्री को मृतक मुलतानाराम की पुत्री से मिलने उसके घर गया था. रात्री में मुलतानाराम ने जब इन अनजान युवकों को अपने घर पर देखा तो उनको पकड़ने के लिए दौड़ा. इस दौरान तीनों युवक वहां से भागने लगे तो मुलतानाराम ने उनका पीछा किया.