राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- यही हालात रहे तो कच्चा आटा खाना पड़ेगा - जोधपुर हिंदी न्यूज

जोधपुर में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते कीमतों को लेकर महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के राज में बढ़ती महंगाई से परेशान लोग आत्महत्या करने लगे हैं. इसके बावजूद सरकार कीमतें कम नहीं कर रही है.

जोधपुर न्यूज, mahila Congress protest
जोधपुर में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Mar 5, 2021, 10:59 PM IST

जोधपुर. हर दिन बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के साथ-साथ रसोई गैस के दाम भी बढ़ रहे हैं. इसका विरोध में शुक्रवार को जोधपुर में महिला कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हुई और उन्होंने वहां पर चूल्हे पर रोटी सेंक विरोध जताया.

जोधपुर में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

वहीं उन्होंने उज्जवला गैस योजना का सिलेंडर रखा गया और उस पर फूल चढ़ा दिए. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं कहना है कि रसोई गैस इतनी महंगी हो गई है कि गरीबों उज्जवला गैस योजना का सिलेंडर भी दोबारा नहीं खरीद सकते. महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध के दौरान चूल्हे पर रोटी पकाई और कहा कि अगर यही हालात रहे तो बढ़ती महंगाई के तो आने वाले दिनों में लोगों को कच्चा आटा खाना पड़ेगा. कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के राज में बढ़ती महंगाई से परेशान लोग आत्महत्या करने लगे हैं. इसके बावजूद सरकार कीमतें कम नहीं कर रही है.

कोई बड़ी नेता नही पहुंची

मुख्यमंत्री के गृह नगर में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की कोई बड़ी नेता नहीं पहुंची. जिला अध्यक्ष विधायक मनीषा पवार जयपुर विधानसभा में थी तो नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा भी इस विरोध प्रदर्शन में नहीं पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details