राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर सीट के लिए राठौड़ ने की दावेदारी पेश...कईयों के कान हुए खड़े - BJP

भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर जमीनी तैयारी तेज हो गई है. पार्टी के आला नेताओं की ओर से हर एक सीट पर रायशुमारी की जा रही है. वहीं, जोधपुर लोकसभा सीट की रायशुमारी के दौरान पार्टी के एक नेता ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए सियासी हलचल को बढ़ा दिया है....

कांसेप्ट इमेज।

By

Published : Feb 6, 2019, 8:59 PM IST

जोधपुर . भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों के बीच हर सीट के समीकरण को खंगाला जा रहा है. पार्टी के बड़े नेताओं की ओर से हर एक सीट को लेकर जारी रायशुमारी के दौरान संबंधित सीट से दावेदारों की ताल भी सुनाई देने लगी है. जोधपुर लोकसभा सीट को लेकर संगठन मंत्री चंद्रशेखर की ओर से लिए गए फीडबैक के दौरान पार्टी के कुछ नेताओं ने अपनी दावेदारी जताई है. जिसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई है.

इस सीट पर लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इस चर्चा के दौरान उन्होंने जहां पार्टी पदाधिकारियों से चुनावी जीत को लेकर सुझाव मांगे. वहीं, सीट की जमीनी गणित को भी समझा. सूत्रों का कहना है कि इस सीट से लोकसभा टिकट के लिए पूर्व जेडीए अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. राठौड़ की ओर से दावेदारी पेश करने के बाद से सियासी हलचल बढ़ गई है. आपको बता दें कि राज्य की हॉट सीटों में जोधपुर लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां से वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए शेखावत का नाम दावेदारी में सबसे आगे है. पार्टी के भीतर ये चर्चा भी बनी हुई है कि इस बार भी शेखावत को ही यहां से टिकट मिलेगा.

इस बीच अब महेंद्र राठौड़ का नाम सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि कुछ और नेताओं ने भी अंदरखाने अपनी दावेदारी रखी है. आपको बता दें कि राठौड़ अब तक जोधपुर विकास प्राधीकरण से अध्यक्ष रहे हैं. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राठौड़ पद से हटे हैं. ऐसे में अब उनकी दावेदारी लोकसभा के लिए सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि उनकी इस दावेदारी से राजनीतिक रूप से कईयों के कान खड़े हो गए हैं. गौरतलब है कि जोधपुर सीएम अशोक गहलोत का गृह जिला है. ऐसे में यहां की सीट पर जीत-हार सियासी रूप से काफी खास मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details