राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: धूमधाम से मनाया जा रहा महर्षि दाधीच जयंती महोत्सव - Maharishi Dadhich Jayanti

जोधपुर के पोटा में महर्षि दाधीच जयंती महोत्सव को लेकर महर्षि दाधीच समाज में उत्साह का माहौल है. बता दें कि महर्षि प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक किया गया.

jodhpur news, Maharishi Dadhich Jayanti

By

Published : Sep 7, 2019, 3:54 AM IST

जोधपुर. जिले के पोटा में महर्षि दाधीच जयंती महोत्सव को लेकर महर्षि दाधीच समाज में उत्साह का माहौल है. पावटा स्थित महर्षि दाधीच उद्यान में महर्षि प्रतिमा का पंच पंचामृत अभिषेक और विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया. दाधिच समाज सेवा समिति की ओर से दोपहर में महर्षि दाधीच उद्यान से माता का थान दाधीच आश्रम तक विशाल वाहन रैली भी निकाली गई.

यह भी पढ़ें- जोधपुर: मेहरानगढ़ में होगा लोक कला पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, विदेशों से आएंगे रिसर्च स्कॉलर

दाधिच समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश विश्वा प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

पोटा में धूमधाम से मनाया जा रहा महर्षि दधीचि जयंती

जयंती की पूर्व संध्या पर आकर्षक रोशनी से पावटा दाधीच उद्यान को सजाया गया. वहीं भक्ति संध्या और सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details