जोधपुर. जिले के पोटा में महर्षि दाधीच जयंती महोत्सव को लेकर महर्षि दाधीच समाज में उत्साह का माहौल है. पावटा स्थित महर्षि दाधीच उद्यान में महर्षि प्रतिमा का पंच पंचामृत अभिषेक और विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया. दाधिच समाज सेवा समिति की ओर से दोपहर में महर्षि दाधीच उद्यान से माता का थान दाधीच आश्रम तक विशाल वाहन रैली भी निकाली गई.
यह भी पढ़ें- जोधपुर: मेहरानगढ़ में होगा लोक कला पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, विदेशों से आएंगे रिसर्च स्कॉलर