बिलाड़ा (जोधपुर).जिले के बिलाड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत झाक के मदरसे में शुक्रवार रात को हुए दिल दहलाने वाले विस्फोट के बाद मदरसा प्रबंधक के कुछ लोगों ने रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है. घटना की गंभीरता और मामला दर्ज होने के बाद बिलाड़ा पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है. वैसे विस्फोट के असली कारणों का पता एफएसएल जांच के बाद ही चल पायेगा. फिलहाल बिलाड़ा पुलिस प्रशासन ने मदरसे के धमाके वाली जगह अपने कब्जे में लेकर एहतियात तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार रात को झाक मदरसे के शौचालय में अचानक धमाके के साथ हुए विस्फोट से शौचालय की छत उड़ने के साथ ही दीवार का एक हिस्सा ढह गया था. जिसकी गूंज आस-पास के गांवों तक सुनाई दी थी. धमाके के बाद पहुंची बिलाड़ा पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. जिसके बाद मदरसे के मौलवी द्वारा धमाके का कारण स्पष्ट नहीं किया गया.
पढ़ेंःयूथ कांग्रेस 'मास्क पहनो' अभियान के तहत प्रदेश में 5 लाख और जयपुर में बांटेगी 1 लाख मास्क
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलाड़ा प्रशासन ने मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने पर शनिवार सुबह जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ मौके पर पहुंचे. साथ ही घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुला कर विस्फोट के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. जिनकी जांच रिपोर्ट सोमवार रात तक आने की संभावना है.