राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट के बाद सबसे ज्यादा समय तक मदेरणा रहे थे PCC अध्यक्ष...आज डोटासरा संभालेंगे कमान - rajasthan congress president post

राजस्थान में 19 दिनों से सियासी संग्राम जारी है. जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन इस सियासी मैदान में नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. अब पार्टी की ओर से पायलट को बर्खास्त कर नया प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया जा रहा है. गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के वैसे तो 29वें अध्यक्ष होंगे. लेकिन अगर राजस्थान के सियासी इतिहास को देखें तो 70 साल के इतिहास में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर लंबे समय तक रहने वाले पायलट ही हैं. इससे पहले तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परसराम मदेरणा ने साढ़े पांच साल का कार्यकाल पूरा कर रिकॉर्ड बनाया था.

bhopalgarh latest news  rajasthan hindi news,  राजस्थान सियासी संग्राम,  राजस्थान राजनीतिक उठापटक
मदेरणा ने सबसे अधिक समय तक संभाला PCC अध्यक्ष का पद

By

Published : Jul 29, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:43 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश कांग्रेस के 70 साल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बने रहने का रिकार्ड सचिन पायलट, परसराम मदेरणा, गिरधारी लाल व्यास, गिरिजा व्यास के नाम रहा है. भोपालगढ़ विधानसभा का राजस्थान की विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज कांग्रेसी नेता स्वर्गीय परसराम मदेरणा भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साढ़े पांच साल अध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं. इसके साथ ही मदेरणा 1998 से 2003 तक राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं. इस कुर्सी पर आज गोविंद सिंह डोटासरा भी कार्यभार ग्रहण करेंगे.

आजादी के बाद कांग्रेस को सत्ता हासिल हुई और प्रदेश में रियासतों के एकीकरण को अमलीजामा पहनाया. सत्ताधारी कांग्रेस के राज में हीरालाल शास्त्री पहले मुख्यमंत्री और गोकुल भाई भट्ट पहले कांग्रेस अध्यक्ष बने थे.

मदेरणा ने संभाली थी कमान

वहीं आजादी के बाद से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परसराम मदेरणा ने सबसे अधिक साढे पांच साल से ज्यादा तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली थी. इस दौरान राजस्थान में भाजपा के नेता के रूप में भैंरो सिंह शेखावत हुआ करते थे. उनके बाद अशोक गहलोत ने प्रदेश में तीसरी बार पार्टी की कमान संभाली थी. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद वे पहली बार 1998 में सीएम बने.

गहलोत के बाद अब तक कांग्रेस ने छह प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. इस दौरान गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बीडी कल्ला और फिर सीपी जोशी को कमान दी गई थी. सीपी जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस 2008 में सत्ता में आई थी. हालांकि तब जोशी अपनी ही सीट से एक वोट से चुनाव हार गए थे. जोशी के बाद डॉ. चन्द्रभान को 2011 में अध्यक्ष बनाया गया था और उसके बाद से पायलट ने कमान संभाली हुई है.

अब पार्टी की ओर से पायलट को बर्खास्त कर नए प्रदेश अध्यक्ष के पद पर गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया है. गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के वैसे तो 29वें अध्यक्ष होंगे. लेकिन अगर दो बार या ज्यादा बार अध्यक्ष बने नेताओं के नाम हटा दिए जाए तो डोटासरा राजस्थान कांग्रेस के 24वें अध्यक्ष होंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल
अशोक गहलोत 18 सितंबर 1985 से 8 जून 1989
हीरालाल देवपुरा 08 जून 1989 से 7 दिसंबर 1989
परसराम मदेरणा 8 दिसंबर 1989 से 25 नवंबर 1995
अशोक गहलोत एक दिसंबर 1995 से 14 अप्रैल 1999
गिरिजा व्यास 15 अप्रैल 1999 से 16 जनवरी 2004
नारायण सिंह 17 जनवरी 2004 से 12 अप्रैल 2005
बीडी कल्ला 13 अप्रैल 2005 से 24 सितंबर 2007
सीपी जोशी 25 सितंबर 2007 से 16 जून 2011
डाॅ.चंद्र भान 17 जून 2011 से 20 जनवरी 2014
सचिन पायलट 21 जनवरी 2014 से अब तक 14 जुलाई 2020

परसराम मदेरणा विधायक सदस्यता

  • 1957 - 1962 - सदस्य, द्वितीय राजस्थान विधानसभा
  • 1962 - 1967 - सदस्य, तृतीय राजस्थान विधानसभा
  • 1967 - 1972 - सदस्य, चतुर्थ राजस्थान विधानसभा
  • 1972 - 1977 - सदस्य, पांचवी राजस्थान विधानसभा
  • 1977 - 1980 - सदस्य, छठी राजस्थान विधानसभा
  • 1980 - 1985 - सदस्य, सातवीं राजस्थान विधानसभा
  • 1990 - 1992 - सदस्य, नवीं राजस्थान विधानसभा
  • 1993 - 1998 - सदस्य, दशवी राजस्थान विधानसभा
  • 1998 - 2003 - सदस्य, ग्यारहवीं राजस्थान विधानसभा
Last Updated : Jul 29, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details