जोधपुर. लूणी नदी में बढ़ रहे बजरी के अवैध खनन को लेकर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी (illegal mining of gravel in jodhpur) कार्रवाई की है. बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल के नेतृत्व में लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका की टीम को ग्राम भाचरणा और लाखड़दूम की सरहद पर लूणी नदी क्षेत्र में अवैध खनन की जानकारी मिली. झंवर, कुड़ी और बोरानाडा थाने के जाप्ते सहित टीमें मौके पर पहुंची तो देखा वहां धरल्ले से अवैध खनन चल रहा था. जेसीबी मशीन से डंपर भरे जा रहे थे. पुलिस को देखते ही मौके पर हडकंप मच गया. कई लोग इधर उधर भागने लगे.
पुलिस की टीमों ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए सात लोगों को हिरासत में ले लिया है. मौके पर मौजूद सात डंपर जब्त किए गए, जिनमें से कई में बजरी भरी जा चुकी थी. जिस जेसीबी से बजरी निकाल कर डंपर में भरी जा रही थी, उसे भी जब्त किया गया है. मौके से दो कैंपर गाड़ियां भी बरामद की गई हैं, जो संभवत डंपर की एस्कार्ट के लिए थी. पुलिस सभी वाहन जब्त कर थाने लेकर आई. जहां पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन का मामला दर्ज किया गया.