राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखेगीः महेंद्र विश्नोई - राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विकास कार्य

जोधपुर में लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विकास कार्यों का लोकार्पण किया. उन्होंने बताया, कि ग्रामीणों की मांग पर बाड़मेर से गंगाणा तक 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा.

जोधपुर की खबर,  jodhpur news,  राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोधपुर,  Government Primary School, Jodhpur
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विकास कार्यों का लोकार्पण

By

Published : Dec 25, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 7:43 PM IST

जोधपुर. पंचायत समिति लूणी की नवसृजित ग्राम पंचायत गंगाणा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ. लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई और पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में लोकार्पण किया गया.

राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विकास कार्यों का लोकार्पण

विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई ने बताया, कि सरकार विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील है. किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. बाड़मेर से गंगाणा तक 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा. ग्रामीणों की मांग पर नई ग्राम पंचायत सृजित की गई है ताकि ग्रामीण मिलकर पंचायती राज चुनाव में नवसृजित ग्राम पंचायत का सरपंच बनाएं. जिससे विकास के कार्यों को और पंख लग सकें.

पढ़ेंः जोधपुर के भोपालगढ़ में मनाया गया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस

विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई के साथ पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. सोलंकी ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया, कि लूणी पंचायत समिति के विकास में मुख्यमंत्री कोई कमी नहीं रखते हैं. वहीं पिछली सरकार में जो कार्य लंबित थे, वो पूरे हो जाएंगे. ग्रामीणों ने विद्यालय में नई कक्षाओंं के निर्माण की मांग की और बताया, कि प्राथमिक से विद्यालय को माध्यमिक क्रमोन्नत किया जाए. साथ ही ग्रामीणों ने मेघवाल समाज श्मशान भूमि में चारदीवारी के निर्माण की भी मांग की.

पढ़ेंः जोधपुर में मसीही समाज के लोगों ने उत्साह के साथ मनाया क्रिसमस

विधायक विश्नोई ने विद्यालय में नवनिर्मित हॉल और गांव में खरंजा निर्माण इंटरलॉकिंग कार्य का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी, बोरानाडा सरपंच धापू बिंजारिया , लूणी विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान सिंह, जिला परिषद सदस्य जरूरराम धायल, देहात कांग्रेस महामंत्री नेमाराम बेरा सहित विद्यालय का स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 25, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details