राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी और धवा पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में लॉटरी निकाली जाएगी - लूणी और धवा के ग्राम पंचायत में लॉटरी

जोधपुर के लूणी और नवसृजित धावा पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में लॉटरी को लेकर जिला कलेक्टर ने आदेश दिया है. इसके लिए उपखंड कार्यालय लूणी पर शुक्रवार 11 बजे लॉटरी निकाली जाएगी.

Lottery will be taken out Luni and Dhawa, लूणी और धवा के ग्राम पंचायत में लॉटरी
लूणी और धवा पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में लॉटरी निकाली जाएगी

By

Published : Jan 31, 2020, 10:41 AM IST

लूणी (जोधपुर). जिला कलेक्टर की ओर से लॉटरी के आदेश के बाद क्षेत्र में चुनावी चर्चा का बाजार गरमा गया है. कलेक्टर की ओर से पंचायत समिति लूणी और नवसृजित पंचायत समिति धवा में सरपंच पद की लॉटरी यथावत रखते हुए आरक्षण प्रभावित वार्ड पंचो वाली ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों की लॉटरी को लेकर आदेश जारी किया गया.

लूणी और धवा पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में लॉटरी निकाली जाएगी

वहीं पंचायत समिति के सदस्य को लेकर हाई कोर्ट में स्टे के कारण पूर्व में लॉटरी नहीं निकाली गई थी, ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से निस्तारण के बाद दिए गए आदेश निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई है. पंचायत समिति लूणी और नवसृजित पंचायत समिति धवा की दो-दो ग्राम पंचायतों के वार्डो की आरक्षण के लिए लॉटरी शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में निकाली जाएगी.

यह भी पढ़ें- भोपालगढ़: एसपीएम कॉलेज परिसर बन रहा हरा-भरा, शिक्षकों की अनूठी पहल हो रही सार्थक

उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार पंचायत समिति लूणी के खाराबेरा, पुरोहितान, और धिंगाणा ग्राम पंचायत और धवा के जानादेसर और हिंगोला ग्राम पंचायतों के वार्डों की आरक्षण व्यवस्था की लॉटरी शुक्रवार 11 बजे उपखंड कार्यालय में निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉटरी प्रक्रिया के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details