बालेसर (जाेधपुर).जिले की शेरगढ़ तहसील के केतु कल्ला गांव में एक ज्वेलरी की दुकान से लूट कर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर लुटेरों ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी. इस दौरान हमलें में दो लोगों को गंभीर और दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केतु कल्ला गांव में रविवार को शाम चार बजे मोहनराम पुत्र भारत राम सोनी की दुकान पर एक बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए सात से आठ लोगों ने हमला कर दुकान से नगदी और जेवरात छीनकर भाग निकले. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना शेरगढ़ और सेखाला पुलिस को दी. जिस पर सेखाला पुलिस चौकी से कांस्टेबल रामेश्वर और नरेश विश्नोई बाइक लेकर घटना स्थल पर पहुंचे.
इसके बाद शेरगढ़ थाना प्रभारी कैलाशदान ने पुलिसकर्मियों को इन लूटेरो का पीछा करने का कहा. जिस पर पुलिसकर्मी केतु कल्ला सरपंच की स्कॉर्पियों गाड़ी में सरपंच नाथु सिंह केतु और गार्मीण रिचपाल सिंह के साथ बदमाशों का पीछा करने लगे.