राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Loot In Jodhpur: फिल्मी अंदाज में लूट, ताना तमंचा और पूछा- कितने रुपए हैं? - कोरियर कंपनी में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया

जोधपुर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र में रविवार रात कोरियर कंपनी में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया (Jodhpur Courier Company Loot). महज 2-3 मिनट में लाखों की लूट की. लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में चेहरे को छुपाए रखा.

Loot In Jodhpur
कोरियर कंपनी के दफ्तर में पुलिस

By

Published : Feb 6, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 5:04 PM IST

सीसीटीवी फुटेज में दिखे तमंचा धारी बदमाश

जोधपुर.उदयमंदिर थाना क्षेत्र में रविवार रात को बंदूक की नोक पर 2 बदमाशों ने एक कोरियर कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि बैंक कॉलोनी में रविवार रात डेलीवेली कोरियर कंपनी में घुस कर दो बदमाशों ने कोरियर कर्मचारियों की कनपटी पर तमंचा रखकर 2 लाख 68 हजार की लूट की.

2 बाइक पर आए थे 4-दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने वारदात की. बताया जा रहा है कि 2 कोरियर कंपनी में घुसे और दो बाहर बाइक पर बैठे रहे. लूटपाट के बाद बदमाश कोरियर कर्मचारियों के मोबाइल भी छीन कर फरार हो गए. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौका ए वारदात पर एडीसीपी, एसीपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को कोरियर कम्पनी में 2 कर्मचारी प्रिंस और हसन काम कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि हेलमेट पहने हुए दो बदमाश घुसे और दोनों पर बंदूक तान दी.

कितने रुपए हैं?-एवरग्रीन फिल्म शोले के मशहूर डॉयलॉग की तर्ज पर बदमाशों ने प्रिंस हसन पर बंदूक तानी और पूछा- रुपए कितने हैं? दोनों के मुताबिक उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने खुद ही काउंटर पर अटैक किया और रुपए निकाल चलते बने. पीड़ितों की मानें तो बदमाशों ने जाते वक्त कोरियर का गेट बाहर से बंद कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी की और सीसीटीवी फुटेज निकाले तो सभी लुटेरे हेलमेट पहने हुए नजर आए. बाइक पर लगे नंबरप्लेट के आधार पर तलाश की जा रही है.

पुलिस कर रही और सीसीटीवी फुटेज की जांच

रेकी कर घटना को दिया अंजाम!- पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने रेकी कर मामले को अंजाम दिया. हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच अधिकारियों का कहना है कि कोरियर कंपनी में रात को इतना कैसे रहता है इसकी जानकारी संभवत लुटेरों को पहले से थी. पुलिस को संदेह है कि इस वारदात में कोई परिचित भी शामिल हो सकता है. फिलहाल सभी की तालाश की जा रही है.

पढ़ें-Theft case in Chittorgarh: दिनदहाड़े बदमाश सूने मकान से पार कर गए 3 लाख की नगदी और जेवर

सीसीटीवी फुटेज में दिखे लुटेरे-लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि 08 बजकर 25 मिनट पर दोनों लुटेरे कोरियर कंपनी के अंदर घूसे. दोनों के हाथ में तमंचा था. फिर दोनों ने काउंटर पर बैठे कर्मचारी को गन दिखा हाथ ऊपर, मारपीट की. इस दौरान दूसरा बदमाश एक और कर्मचारी को Hand Raise करवा कर लाया. इसके बाद दिख रहा है कि कैसे काउंटर से बाहर निकल वो फर्श पर बैठे, आराम से एक पॉलिबैंग में रुपए भरे और चलते बने. इस पूरी वारदात को अंजाम देने में उन्हें ढाई से तीन मिनट का समय लगा.

Last Updated : Feb 6, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details