जोधपुर.उदयमंदिर थाना क्षेत्र में रविवार रात को बंदूक की नोक पर 2 बदमाशों ने एक कोरियर कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि बैंक कॉलोनी में रविवार रात डेलीवेली कोरियर कंपनी में घुस कर दो बदमाशों ने कोरियर कर्मचारियों की कनपटी पर तमंचा रखकर 2 लाख 68 हजार की लूट की.
2 बाइक पर आए थे 4-दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने वारदात की. बताया जा रहा है कि 2 कोरियर कंपनी में घुसे और दो बाहर बाइक पर बैठे रहे. लूटपाट के बाद बदमाश कोरियर कर्मचारियों के मोबाइल भी छीन कर फरार हो गए. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौका ए वारदात पर एडीसीपी, एसीपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को कोरियर कम्पनी में 2 कर्मचारी प्रिंस और हसन काम कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि हेलमेट पहने हुए दो बदमाश घुसे और दोनों पर बंदूक तान दी.
कितने रुपए हैं?-एवरग्रीन फिल्म शोले के मशहूर डॉयलॉग की तर्ज पर बदमाशों ने प्रिंस हसन पर बंदूक तानी और पूछा- रुपए कितने हैं? दोनों के मुताबिक उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने खुद ही काउंटर पर अटैक किया और रुपए निकाल चलते बने. पीड़ितों की मानें तो बदमाशों ने जाते वक्त कोरियर का गेट बाहर से बंद कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी की और सीसीटीवी फुटेज निकाले तो सभी लुटेरे हेलमेट पहने हुए नजर आए. बाइक पर लगे नंबरप्लेट के आधार पर तलाश की जा रही है.